हनुमान मंदिर के पास बने मूत्रालय का विरोध शुरू, जोन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मामला भिलाई के पावर हाउस पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट का

हनुमान मंदिर के पास बने मूत्रालय का विरोध शुरू, जोन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। भिलाई के वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर क्षेत्र के पावर हाउस पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट के गंदा पानी निकासी होने वाली मुख्य नाली के ऊपर वार्ड  38 पार्षद निधि राशि से भिलाई निगम द्वारा मूत्रालय शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

मूत्रालय शौचालय का निर्माण ठीक हनुमान जी मंदिर से कुछ ही कदम की दूरी पर निर्माण के साथ ही  नीम के पेड़  से लगाकर बनाए जा रहे मूत्रालय शौचालय का कार्य किए जाने पर हुए दोष से मुक्ति पाने के लिए ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुमन शील के द्वारा जोन 4 आयुक्त की अनुपस्थिति में सहराजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू  अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

सुमन शील ने बताया कि गलत स्थल पर हो रहे निर्माण की आपत्ति शॉप नंबर 125 के दुकानदार के व्यापारी एवं स्थानीय लोगों की ओर से जोन 4 कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के अलावा वार्ड 38 के पार्षद पियूष मिश्रा को करने के बावजूद पार्षद निधि राशि से निगम द्वारा मूत्रालय शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है।  इस मौके पर मुख्य रूप से अवतार सिंह, राजू गुप्ता मौजूद थे।