दो हीरा चोर चार साल बाद पकड़े गए

दो हीरा चोर चार साल बाद पकड़े गए

रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने चार साल पुराने हीरा चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से फरार चल रहे दो आरोपियों संजीव सोनी और भूपत भाई प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 8 जनवरी 2021 को भाटागांव निवासी दीपक कुमार सोनी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि सूरत के हीरा व्यापारियों भूपत भाई और बलवंत, और मुंबई के संजीव सोनी ने मिलकर उसके घर से 1032.40 कैरेट हीरे, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये थी, चोरी कर लिए। घटना के दिन आरोपी दीपक सोनी के घर पहुंचे थे, जहां हीरे देखने के बहाने उन्होंने विवाद की स्थिति बनाई और मौका मिलते ही हीरे लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2021 धारा 380, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। काफी समय तक आरोपी अपने ठिकानों से फरार रहे, लेकिन पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली। पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे से संजीव सोनी और गुजरात के सूरत से भूपत भाई प्रजापति को गिरफ्तार कर रायपुर लाया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।