विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने किया सतनाम भवन का भूमिपूजन
दुर्ग। जय सतनाम समिति भटगांव (बी) गुण्डरदेही विधानसभा जिला बालोद में 268वीं परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने सामुदायिक मंगल भवन (सतनाम भवन) का भूमिपूजन किया।
अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने सत्य अहिंसा के राह में चलने का संदेश दिया है। सादा ध्वज शांति और भाईचारे का प्रतीक है। आस्था का प्रतीक जोड़ा जैतखाम है। "मंखे मंखे एक समान" इसे अन्य समाज के लोगों ने भी अपनाया और भेदभाव छुआछूत जैसी चीजों को आज हम अपने बीच से नष्ट कर चुके हैं।
समाज को जागरूक करते हुए श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि हम सभी एक है और हम सबको मिलजुलकर इस गांव की प्रगति की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। इस दौरान वीरेंद्र साहू पूर्व विधायक गुण्डरदेही विधानसभा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राकेश साहू, दोषण साहू, टोमन साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष, ग्राम सरपंच संध्या साहू, बंसी बघेल सतनामी समाज अध्यक्ष,राजेंद्र कुमार बघेल सचिव ,सोमन लाल उपाध्यक्ष, कामता बघेल कोषाध्यक्ष एवं स्थानीय ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।