मौत के 3 सप्ताह बाद घर पहुंचेगा भारतीय छात्र नवीन का शव
मौत के 3 सप्ताह बाद घर पहुंचेगा भारतीय छात्र नवीन का शव
बैंगलुरु। रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदार का पार्थिव शरीर सोमवार को भारत लाया जाएगा। यूक्रेन के प्रमुख शहरों में से एक खारकीव में जारी संघर्ष में नवीन की 1 मार्च को मौत हो गई थी। कर्नाटक के हावेरी जिले में रहने वाले नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र थे। छात्र के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे का देहदान करने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने परिवार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा है। साथ ही एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है।
खारकीव में गोलीबारी का शिकार हुए नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेगा। इस बात की जानकारी उनके पिता शेखरप्पा ने दी। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे का शव 21 तारीख को सुबह 3 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। वहां से शरीर हमारे गांव सुबह 9 बजे आएगा। इसके बाद हम वीर शैव परंपरा के अनुसार पूजा करेंगे और बाद में शव को लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद हम मेडिकल स्टडीज के लिए एसएस हॉस्पिटल देवनगरी को शरीर दान कर देंगे।'