शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंकों की गिरावट, निवेशकों को 7 लाख करोड़ डूबे, निफ्टी 17000 के नीचे
नई दिल्ली(एजेंसी)। सेंसेक्स 1032 अंक नीचे 57065 के स्तर पर और निफ्टी 332 अंक गिरकर 16995 पर है। बाजार अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ने लगा है। 10:36 बजे सेंसेक्स 900 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 57145 पर आ गया है, जबकि निफ्टी 316 अंक टूटकर 17010 के स्तर पर है। आज की इस गिरावट की वजह से निवेशकों को चंद मिनटों में ही करीब 7 लाख करोड़ की चपत लगी है। वहीं बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 269.86 लाख करोड़ घट गया। शेयर बाजार की शुरुआत (आज भी बेहद कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 573.89 अंकों के नुकसान के साथ 57525 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के 17156 के स्तर से हुई।
बता दें बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 741.87 अंक या 1.26 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 203.50 अंक या 1.16 प्रतिशत का नुकसान रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 552अंक गिरकर 57546 के स्तर पर था तो निफ्टी 172.60 अंकों की गिरावट के साथ 17154 पर। निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल, नेस्ले, ब्रिटानिया, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और डॉक्टर रेड्डी जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व।