विवाद किसी और का, सिर फूटा किसी और की,अधिक खून बहने से युवक की मौत, 12 गिरफ्तार

विवाद किसी और का, सिर फूटा किसी और की,अधिक खून बहने से युवक की मौत, 12 गिरफ्तार

काेरबा। सीतामणी गाेकुलगंज में घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुई, जहां निवासरत दुग्ध व्यापारी गणेश यादव के मंझले पुत्र नितेश (23) का माेतीसागरपारा के युवाओं से शुक्रवार को एक नेता के जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम में विवाद हाे गया था। इनमें से 4-5 युवक गुरुवार की रात 10.30 बजे नितेश के घर के पास पहुंचे, जहां उनके बीच फिर झगड़ा हुआ। युवक वहां से वापस चले गए, फिर 15-20 की संख्या में युवा नितेश के घर पहुंचे। सभी नशे में थे और उनके हाथ में लाठी, डंडा, राॅड, तलवार व शाॅकप पाइप था।

गाली-गलाैज कर घर में ताेड़फाेड़ कर अंदर घुस गए। इस दाैरान उनके आतंक से घबराए यादव परिवार के सभी सदस्य खुद काे एक कमरे में अंदर से बंद कर छिप गए थे। युवक वहां उत्पात मचाते रहे। कमरे में रखे 3 एक्टिवा काे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दाैरान घटना से अनजान गणेश का बड़ा पुत्र कृष्णा (26) काम कर लाैटा। युवकाें ने हथियाराें से उस पर ही हमला कर दिया। कृष्णा पर हमले की जानकारी हाेते ही छाेटा भाई रिंकू उसे बचाने निकला ताे उससे भी मारपीट की गई।

इस दाैरान सिर पर चाेट लगने से खून अधिक बहने से कृष्णा की माैके पर ही माैत हाे गई। रिंकू ने किसी तरह वापस घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद देर तक नशेड़ी युवा वहां आतंक मचाते रहे। सूचना मिलने पर 2 घंटे बाद पुलिस माैके पर पहुंची। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू हुई। शुक्रवार दाेपहर तक घटना में शामिल 12 आरोपी काे हत्या समेत अन्य धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। शहर में उनका जुलूस निकाला गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
अनिकेत सिंह, राजेंद्र गोड़, गौतम गोड़, राकेश गोड़, भुनेश्वर साहू उर्फ चिकी पांडे, संदीप यादव, उपदेश साहू, राहुल बेलदार, जयराम सोनी, सनी यादव, शरद भाई उर्फ चिन्ना व संजू यादव हैं।