100 करोड़ की ठगी में BSF का पूर्व रसोइया गिरफ्तार, हजारों लोगों को ठगा
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 100 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व रसोइया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अमीर बनने के लिए बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। उसने अमीर बनने के लिए ठगी का रास्ता चुना। उसने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी खोल कर राजस्थान में हजारों लोगों से 100 करोड़ से ज्यादी की ठगी की और फरार हो गया। आरोपी ओमाराम उर्फ राम मारवाड़ी के खिलाफ ठगी के 59 मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने आरोपी को 46 केसों में भगोड़ा घोषित किया हुआ है। उसके खिलाफ 2008 से 2011 तक कुल 49 मामले दर्ज हो रखे हैं। एसीपी अनिल शर्मा की टीम ने छह महीने के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि जोधपुर, राजस्थान निवासी ओमा राम उर्फ राम मारवाड़ी (38) ठगी के 59 मामलों में शामिल है। कई मामलों में उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो रखा है। वह इन मामलों में लगातार फरार चल रहा है। राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। पुलिस को जांच में पता लगा कि वह नॉर्मल कॉल नहीं करता है, बल्कि सोशल मीडिया एप के जरिए अपने परिजन व दोस्तों से बात करता है। पुलिस टीम को करीब छह महीने की जांच के बाद पता लगा कि ओमाराम सेक्टर-11 मौजूद है। पुलिस के पास उसकी तस्वीर नहीं थी। पुलिस को ये पता लगा कि आरोपी नजफगढ़ में दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार हुआ था। एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, एसाअई जितेंद्र माथुर ओर हवलदार नितिन कुमार की टीम गठित की गई। इस पुलिस टीम ने आरोपी को ओमा राम को रोहिणी से 28 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।