साक्षी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट, 22 बार चाकू से घोंपा, पत्थर से कुचला था
दिल्ली. दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में करीब 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट के मुताबिक साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब साक्षी कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 23 साल के साहिल खान द्वारा 16 साल की लड़की की हत्या को ‘पूर्व नियोजित’ और ‘योजनाबद्ध बदला’ बताते हुए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. साहिल खान ने 29 मई को सबके सामने लड़की पर 22 बार चाकू से वार किया था. पुलिस ने 26 जून को इस मामले में अपनी चार्जशीट दायर की और सुनवाई की अगली तारीख 1 जुलाई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा लड़की के नाखूनों के अंदर से त्वचा का एक छोटा सा टुकड़ा मिलने और डीएनए परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि यह साहिल खान का ही था, जिससे इस मर्डर केस में बिना किसी संदेह के उसकी दोषीता स्थापित हो गई है. इसके अलावा, लड़की और साहिल के बीच कॉल रिकॉर्डिंग के आवाज के नमूनों का मिलान किया गया है, जिससे पुलिस को आपराधिक इरादे का पता लगाने में मदद मिली है.’