शराब घोटाले में 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कारर्वाई की है। ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दो सहयोगियों के ठिकानों समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है। बिट्ठल भाई पटेल हाउस में यह छापेमारी हुई है। अमित अरोड़ा के करीबियों के यहां भी यह छापेमारी की गई है। ईडी की टीम शराब घोटाले को लेकर गहन जांच-पड़ताल कर रही है और कहा जा रहा है कि कुछ अहम सुरागों की तलाश में यह छापेमारी की गई है। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आधा दर्जन इकाइयों पर यह छापेमारी की गई है। कहा जा रहा है कि इस केस में शामिल कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद यह ऐक्शन लिया गया है। इधर ईडी की इस कारर्वाई का दावा करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया। संजय सिंह ने बताया कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली है कि मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। आप सांसद ने ईडी की इस कार्वाई को दादागिरी तक कह दिया है। संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी की दादागिरी और तानाशाही को पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है। मैंने यह सच बताया कि किस तरह ईडी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि जब उन्हें मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, उनलोगों ने मुझसे गलती मानी तो अब मेरे सहयोगियों के घर छापेमारी कर रही है। आज सुबह पता चला कि मेरे साथियों के घर पर छापेमारी की गई है। मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि किसी भी तरीके का कोई भी हथियार अपना लो मैं तुम्हारे सामने नहीं झुकूंगा। हम पूरे देश के सामने यह उजागर कर के रहेंगे कि किस तरह ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। भले ही हमें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक क्यों ना जाना पड़े। लेकिन हम इस तानाशाही और दादागिरी को उजागर कर के रहेंगे।