भिलाई में चोरों का मदद कर कमीशन लेने वाले दो आरक्षक निलंबित, बीएसपी के पुराने रेल लाइन को काटकर बेच दिया लाखों का लोहा

रात में पेट्रोलिंग के दौरान लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बिकवाकर लेते थे कमीशन

भिलाई में चोरों का मदद कर कमीशन लेने वाले दो आरक्षक निलंबित, बीएसपी के पुराने रेल लाइन को काटकर बेच दिया लाखों का लोहा

भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने लोहा चोरी के मामले में चोरों का मदद कर कमिशन खाने वाले दो आरक्षकों को निलंबत कर दिया है। आरक्षक 526 राजेन्द्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी भिलाई भट्ठी थाना में पदस्थ थे। दोनों आरक्षकों को रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों सिपाही चोरों के साथ मिलकर थाने के पीछे से भिलाई स्टील प्लांट का पुराना लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बेच देते थे। ये दोनों थाने की पेट्रोलिंग में चलते थे। राजेंद्र बंछोर भट्ठी थाने में काफी लंबे समय से पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक थाने के पीछे से बीएसपी का पुराना रेलवे ट्रैक गुजरा था। यह ट्रैक बंद हो जाने से इस पर लोहा चोरों की नजर पड़ी। उन लोगों ने भट्टी थाने में सेटिंग करके रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटकर चोरी करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने यहां से कई लाख का लोहा चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया। पूरे काम में सिपाही राजेंद्र बंसोड़ और मुरली मनोहर सोनी प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे। ये लोग रात में पेट्रोलिंग में रहते हुए लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बेचकर कमीशन लेते थे। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से हुई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षक को निलंबित कर दिया।