शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 एकड़ मक्का की फसल स्वाहा
आग पर काबू पाने घंटे मसक्कत करते रहे ग्रामीण
कांकेर। जिले की पखांजूर ग्राम पीव्ही 88 में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते भीषण आग लग गयी। जिससे किसान के मक्के की फसल और पाइप जल कर खाक हो गये। पखांजूर तहसील अंतर्गत उप तहसील बांदे से 4 किमी की दूरी पर बसा ग्राम पीव्ही 88 रघुनाथपुर जो कि छोटे बेटिया फीडर में आता है। वहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। दोपहर में तेज धूप के समय अचानक एलटी लाइन के तारों में मेन लाइन से शार्ट सर्किट होने से लगभग 20 एकड़ की दूरी तक खेत के ऊपर से जाने वाले तारो में आग लगने से 2 एकड़ के मक्का फसल जल कर राख हो गया।
पीव्ही 88 रघुनाथपुर के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते हमारे गांव के 20 एकड़ खेत के ऊपर से जाने वाले तारो में आग लगने के कारण फसलों और पाइप जल कर राख हो गए। किसान खोकन गोलदार का 1 एकड़ में मक्का का फसल बर्बाद हो गया और किसान सुबल पाल जो कि दो एकड़ में मक्का लगाया था। तोड़ने का कार्य जारी था उसी दौरान आग लगी। बाकी खेतो में पाइप बिछाया हुआ था वह भी जल कर राख हो गया। भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों की भीड़ महिला पुरुष सभी गांव वाले भागते खेतो में गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया। ट्रेक्टर लाए और सफाई का काम शुरू करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि बिजली विभाग द्वारा कुछ मेन लाइन पर कार्य चल रहा था जो कि बेठिया फीडर से आता है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बहुत डर गए थे। कही ये आग बिजली के तारों से जल कर गांव के घरों में न पहुंच जाए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वहीं बांदे बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुबेर मरकाम ने बताया कि वहां पानी का कोई साधन नही होने से परेशानी झेलनी पड़ी।