बुद्ध विहार कुम्हारी में मनाई गई बुद्ध जयंती
कुम्हारी। भारतीय बौद्ध महासभा कुम्हारी के तत्वावधान में पंचशील बुद्ध विहार, शिवनगर कुम्हारी में बुद्ध जयंती धम्ममय परिवेश में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।उपासिका प्रतिमा कोचे के नेतृत्व में सामूहिक पूजा, वंदना की गई। इस कार्यक्रम में उपासिका लता डोंगरे ने धम्मदेशना करते हुए कहा यह अद्भुत संयोग है कि वैशाख पूर्णिमा की तिथि को ही तथागत गौतम बुद्ध का जन्म हुआ, ज्ञान प्राप्त हुआ और महापरिनिर्वाण भी हुआ।
इस अवसर पर सुरेश वाहने ने अपने उद्बोधन में कहा बुद्ध की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी। बुद्ध का मार्ग सहअस्तित्व का मार्ग है। इसमें मनुष्य सहित सभी प्राणियों के लिए करूणा है। कार्यक्रम के समापन पर खीर वितरण किया गया। इस अवसर पर श्वेत वस्त्र में नगर के बौद्ध अनुयाईयों की उपस्थिति रही, जिसमें सुरेखा मेश्राम, दुर्गा वाहने, वंदना गायकवाड़, बारसा बाई चौहान, राजकुमार डोंगरे, आरूष मेश्राम, माया, वंदना पाटिल, सुहानी जांबुलकर, हर्षिला टेंभुर्णे, मंदा चौहान, पंचशीला, सुमन, मंशा मेश्राम, सावित्रा, दिव्या सहारे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।