चोरी के दो अलग-अलग मामालों में एक आरोपी सहित तीन आदतन नाबालिग चोर गिरफ्तार

नेहरू नगर पूर्व स्थित पॉश कालोनी में दिया था चोरी को अंजाम

चोरी के दो अलग-अलग मामालों में एक आरोपी सहित तीन आदतन नाबालिग  चोर गिरफ्तार

चोरी के माल को खपाने की कोशिश करते चढ़े सुपेला पुलिस के हत्थे      
भिलाई। सुपेला पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन नाबालिग चोर सहित रोहित बारले उर्फ गुड्डू पिता अनंद बारले उम्र 27 साल निवासी अटल आवास नेहरू नगर सुपेला को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चांदी की जेवरात, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी के चैकोर सिक्का एवं चांदी का डल्ला, कीमती घडिय़ा, मोबाइल सहित कुल 2 लाख 50 हजार का माल बरामद किया गया है। चोरों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व नेहरू नगर पूर्व स्थित दो अलग-अलग मकानो में सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल की चोरी की घटना घटित हुई थी। जिस पर सतत निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान सुपेला पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अटल आवास नेहरू नगर के पुराने आदतन नाबालिक चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे प्राप्त सोना चांदी को खपाने की कोशिश कर करे है। सुपेला पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग चोर को विधिवत पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पहले तो वह ना नुकुर करते रहा बाद में वह टूट गया और चोरी का खुलासा कर दिया। इसमें पांच अपचारी बालक एवं एक आरोपी के द्वारा सामिलात तरीके से नेहरू नगर पूर्व में सूने मकान का रात में ताला तोडकर घुस कर सोने चांदी के जेवरात, लेपटॉप कीमती घडिय़ों एवं आर्टिफिशियल ज्वेल्री चोरी करना स्वीकार किया एवं घटना में चोरी की संपत्ति को आपस में बटवारा कर लिया। जिनके कब्जे से चांदी के जेवरो, घड़ी एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी, साउंड बॉक्स आदि बरामद किया गया। अन्य दो अपचारी चोर फरार है जिनका पता तलाश जारी है। इसी तरह नेहरू नगर पूर्व से ही एक अन्य मोबाईल चोरी के प्रकरण में नाबालिक अपचारी बालक से वन प्लस का मोबाईल बरामद किया गया है। आरोपी रोहित एवं अपचारी बालको को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, रजनीश तिवारी, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।