दुर्ग में ट्रक ने मां के साथ जा रही बच्ची को लिया चपेट में, मौत
दुर्ग जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा दुर्घटनाए
भिलाई। दुर्ग में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिर एक सपने मां के साथ जा रही मासूम बच्चे को अपने चपेट में ले लिया।
तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने एक्टिवा सवार मां बेटी को चपेट में लिया है। घटना में बेटी की मौके पर मौत हो गई। वहीं मां को भी चोट आई है। घटना पोटिया चौक बोरसी के पास की है। कुमारी मान्या DPS भिलाई की कक्षा 7 वी की छात्रा थी।
पदमनाभपुर पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पदमनाभपुर पुलिस ने बताया ऋषभ कालोनी दुर्ग निवासी कुमारी मान्या 14 वर्ष अपनी एक्टिवा सीजी 07-1725 में सवार होकर अपनी मां के साथ पोटिया चौक से महाराजा चौक की ओ जा रही थी। इस दौरान ट्रक सीजी 07 बीसी 8829 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार को पीछे से ठोकर मार दी। घटना में मान्या की मौत हो गई वहीं उसकी मां को भी चोट आई है। खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। शव को पीएम के लिए दुर्ग मरच्यूरी में भेज दिया गया है।