कट्टा फटने पर कट कर गिरी उंगली

कट्टा फटने पर कट कर गिरी उंगली

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात गोली चलने और घायल के अपहरण की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। घटना राजेंद्र नगर स्थित बसंत विहार कालोनी की है, जहां गोली की आवाज सुनकर स्थानीय रहवासी बाहर आये तो सभी कार सवार मौके से फरार हो गए।

घायल युवक

अंबेडकर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल भूपेंद्र नाम के युवक ने बताया कि वह पूरेना इलाके का रहने वाला है। उसके कुछ दोस्त साथ आए हुए थे। देर रात इन लोगों ने साथ में शराब पी। उसके बाद कार से घूमने निकले। गाड़ी भूपेंद्र चला रहा था, इनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने रास्ते में एक युवक को टक्कर भी मार दी। कार में बैठे भूपेंद्र के साथियों ने इसे लेकर बहसबाजी शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भूपेंद्र की कमर में कट्टा फंसा हुआ था। दोस्तों से हो रही बहस के बीच भूपेंद्र ने कट्टा निकालने की कोशिश की और इतने में गोली चल गई। कट्टा भी फट गया जिससे भूपेंद्र की उंगली गाड़ी में गिर गई और भूपेंद्र को गोली भी लगी। भूपेंद्र के के खिलाफ आनंद थाने में मुकदमे दर्ज हैं यह पुराना बदमाश है।

स्थानीय लोगों ने देखा कि कर सवार लोग घायल को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुरे शहर में नाकेबंदी की गई। इसी बीच पुलिस को मरीन ड्राइव के पास लावारिस हालात में इंडिका कार मिली। कार के अंदर से पुलिस को सीट के नीचे एक जूता मिला साथ ही एक कटी हुई ऊंगली भी मिली। कुछ ही समय के बाद पुलिस को पता चला की गोली चलने से घायल हुआ व्यक्ति आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है।

पुलिस के आला अधिकारी जब अस्पताल पहुंचे और घायल से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने अपना नाम भूपेंद्र धुर्व बताया। भूपेंद्र ने बताया कि, उसके पास अवैध देशी कट्टा था उसके द्वारा चलाई गई गोली से ही वो खुद ही घायल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को अस्पताल से हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है और इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है। बता दें कि भूपेंद्र धुर्व राजेन्द्र नगर थाना इलाके का पुराना निगरानी बदमाश है और कुछ वर्ष पूर्व आरंग में सरपंच को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास में वह जेल में बंद रहा चुका है।