16 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली रद की गई 16 ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त से रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 15 अगस्त को कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, सात अगस्त को रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, दस अगस्त को बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 11 अगस्त को गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ अगस्त को गोंदिया-कंटगी मेमू पैंसेजर स्पेशल, कंटगू-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 14 अगस्त को गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल, 15 अगस्त को कटंगी-गोंदिया मेमू पैंसेजर स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल है। ग्वालियर-झांसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में 27 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित ज्योति स्नान पर्व में जाने-आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने, गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में 27 जुलाई से दो अगस्त तक देने की घोषणा रेल मंडल ने की है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में रहेगा। इसी तरह से विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पतालकोट एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में रहेगा।