कार में घूम- घूम कर भिलाई में चोरी करने वाला आरोपी गुजरात में पकड़ा गया

कार में घूम- घूम कर भिलाई में चोरी करने वाला आरोपी गुजरात में पकड़ा गया

भिलाई। कर में घूम घूम कर दुर्ग जिले में चोरी करने वाले शातिर को सुपेला पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीरंग गुप्ता निवासी नेहरू नगर भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.2023 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर घर का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे सोने, चांदी का जेवरात कीमती 60,000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के घर में हुए चोरी को मद्देनजर रखते हुए आस-पास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया। जिसमें महाराष्ट्र पासिंग की एक कार वाल्कसवेगन प्रार्थी के घर के पीछे संदिग्ध हालत में खड़ी थी। जिसके बारे में पता तलाश किया गया। पता चला कि आरोपी सलमान शेख उर्फ मोहम्मद लाल बाबू एवं इरफान के द्वारा वाहन क्रमांक एम.एच. 01 एई 3482 का प्रयोग कर प्रार्थी के घर चोरी कर उक्त कार को द यूनिवर्सल कौसा फ्लैट नंबर ज्यूपिटर ए/902 थाना मुब्रा जिला थाणे महाराष्ट्र की पार्किंग में खड़ी किया था। आरोपी सलमान शेख उर्फ मोहम्मद लाल बाबू को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया। आरोपी सलमान शेख उर्फ मोहम्मद लाल बाबू पिता जाकिर शेख उम्र 44 साल निवासी ग्राम कुपरीगाड़ा सीतामणी थाना कुपरी जिला सीतामणी बिहार को दिनांक 10.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया। घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एम.एच. 01 एई 3482 कीमती 3,00,000 रूपये को भी जब्त किया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, प्र.आर. पंकज चैबे एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक पंकज कुमार, उपेन्द्र यादव, जुगनू सिंह का विशेष योगदान रहा।