युवक के सिर पर बियर की बॉटल से हमला कर मोबाइल लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जामुल पुलिस ने की कार्रवाई
भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने लूट के 4 आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपियों द्वारा बोगदा पुल के किराना सामान खरीदने जा रहे युवक के सिर पर बियर की बॉटल मार घायल कर दिया था और उसके जेब में रखे मोबादल को लूटकर फरार हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त करते हुए चोरी गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसर प्रार्थी शुभम पुरी गोस्वामी पिता भरत पुरी गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी वार्ड 01 गोस्वामी पारा ग्राम नारधा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.09.2023 को शाम 5 बजे अपने दोस्त गोविंद ढीमर को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीएल 2400 में पीछे बैठाकर किराना सामान खरीदने पावर हाऊस जा रहे थे। शाम करीबन 5.50 बजे शराब भ_ी एवं बोगदा पुलिया जामुल के मध्य रोड में सामने से आ रहे बिना नंबर की मोटर सायकल में सवार 3 अज्ञात लड़के आये और जबरदस्ती प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बियर बोतल से प्रार्थी के सिर में मार दिये और उसके पैंट के जेब में रखे मोबाईल कीमती करीबन 7000 रुपए को जबरदस्ती छीन कर बोगदा पुलिया के तरफ भाग गये। मारपीट करने से प्रार्थी के सिर से खून बहने लगा था।
थाना क्षेत्र में हुए लूट जैसे गंभीर अपराध को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की सरगरमी से पता तलाश की जा रही थी। पूछताछ पता तलाश के दौरान एवं प्रार्थी के बताये हुलिए के आधार पर संदेही 1 अर्जुन यादव उर्फ चपाती पिता दीनानाथ यादव उम्र 27 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास घासीदास नगर जामुल, रोहित पाण्डेय उर्फ भोलु पिता स्वंय प्रकाश पाण्डेय उम्र 23 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास घासीदास नगर जामुल, प्रिंस कुमार सिंह पिता उदय नारायण सिंह उम्र 25 साल निवासी पुराना पंप हाउस के पास घासीदास नगर जामुल तथा हिदायत सिददकी पिता स्व. शमशाद सिददकी उम्र 25 साल निवासी एकता चौक, कैलाश नगर जामुल को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एलए 6597 एवं प्रार्थी से लूटा गया मोबाईल जब्त किया गया। मामले के आरोपीगणों को गिरप्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एम याकुब मेमन थाना प्रभारी जामुल, सहायक उप निरीक्षक कुलेश्वर चंद्राकर, आरक्षक सागर कन्नौजिया, आरक्षक चेतमान गुरूम, गंभीर जाट, अरविंद यादव, संजय मिश्रा, एस दिनेश की भूमिका सराहनीय रही।