सावधान: दुर्ग जिले में Eye Flu का प्रकोप, बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित

सावधान: दुर्ग जिले में Eye Flu का प्रकोप, बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित

दुर्ग। बारिश शुरू होते ही कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आई फ्लू (Eye Flu) के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस बीमारी के चपेट में सभी उम्र के लोग शामिल है लेकिन खासकर बच्चे ज्यादा प्रभावित है। इससे आंखों में इंफेक्शन की समस्या पैदा होती है, जिससे आंखों में लालपन, सूजन और गंभीर दर्द बढ़ जाता है. दुर्ग जिले की खास कर भिलाई के कुर्सी पर और कैंप क्षेत्र में मरीजों की संख्या ज्यादा है। कई स्कूलों में आई फ्लू से बच्चे संक्रमित पाए जा रहे हैं जिन्हें वापस घर भेज दिया जा रहा है। कई स्कूलों द्वारा  नोटिफिकेशन भी जारी की गई कि अगर आपके बच्चों को आई फ्लू हुआ है तो कृपया उसे स्कूल ना भेजें। डॉक्टर के पास भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए लोग पहुंच रहे है जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है।

क्या है आई फ्लू 

आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस आंखों के सफेद हिस्से में होने वाले संक्रमण है. बरसात के मौसम में इस बीमारी का बढ़ना बहुत ही आम है. बता दें कि इसके अधिकतर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं. इसके अलावा कुछ मामलों में विशेषकर बच्चों में जीवाणु संक्रमण भी इसकी वजह हो सकती है. इसलिए इस मौसम में आंखों से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। आगे जानिए क्या हैं इसके लक्षण...

आई फ्लू के शुरुआती लक्षण

आई फ्लू बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं होता है और आंख को कोई स्थायी नुकसान पहुंचाए बिना एक या दो हफ्ते में  ठीक भी हो जाता है. लेकिन आपको इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

  • आंखों का लाल हो जाना
  • आंखों में सफेद कीचड़ आना
  • आंखों से पानी बहना 
  • आंखों में सूजन होना
  • आंखों में खुजली और दर्द का होना

क्या करें जब हो जाए आई फ्लू? 

यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है और जल्दी ही दूसरी आंख में भी फैल जाता है. ऐसे में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. डॉक्टर की सलाह के बाद आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • मोक्सीफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें 
  • इसके लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें
  • लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे