शिवरत्रि के लिए मूर्ति लेने जा रही कार पेड़ से जा टकराई, एक की मौत, देखे वीडियो
दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा ग्राम किलेकोड़ा चिपरा रोड में कार क्रमांक सीजी 24 एफ 7001 पेड़ से टकरा गई। इससे एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर सोमु उर्फ हिरेन्द्र, देवेन्द्र और विक्रम शिवरात्रि पर मूर्ति स्थापित के लिए मूर्ति लेने जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में सोमु की मौत हो गई जबकि देवेन्द्र और विक्रम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।