भूस्खलन के कारण अबतक 150 लोगों की मौत
केरल। वायनाड जिले में भूस्खलन के कारण अबतक 150 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है। सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।
ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने बताया कि कल सुबह से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। कल मौसम खराब होने की वजह से हम गति से काम नहीं कर पाए। आज मौसम काफी बेहतर है। बारिश नहीं हो रही है। सेना, एनडीआरएफ, नौसेना, राज्य पुलिस और वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों से लगभग 500 से 600 बचावकर्मी काम कर रहे हैं। मृतकों की संख्या 150 को पार कर गई है और करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।'
आवश्यकता है
कोटक महिन्द्रा में निकली बंपर भर्ती, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर