हत्या के आरोपी मृतक के सगा भाई और भतीजा गिरफ्तार, गले में बिजली तार लपेट कर उतारा मौत के घाट
पैसों व जमीन की ऋण पुस्तिका की बात को लेकर की गई हत्या
भिलाई। थाना मोहन नगर पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक के सगा भाई एवं भतीजा को गिरफ्तार किया है।पैसों व जमीन की ऋण पुस्तिका की बात को लेकर हत्या की गई।पुलिस को गुमराह कर भागने के फिराक में थे आरोपी।
पुलिस के अनुसार दिनांक 19.07. 2024 को मर्ग क्रमांक 48/2024 बारा 194 बी0एन0एस०एस० के सूचक प्रेम लाल वर्मा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक दुर्गेश उर्फ गेंडा उर्फ नानू ने मेरे मोबाईल से अपने पिता से बात करने के लिए अपने घर ले गया था। नहीं आने पर मैं और रविन्द्र देशमुख के साथ उसके घर गये। बाहर से ताला लगा हुआ था।
मोबाईल से काल करने पर रिंगटोन बज रहां था। ताला तोडकर अंदर जाकर देखे तो दुर्गेश उर्फ गेंडा उर्फ नानू के गले में बिजली का तार लपेटा हुआ था तथा नाक से खून निकला हुआ था मृत अवस्था में पड़ा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। कि मामला प्रथम दृष्टया में हत्या का होना पाये जाने से धारा 103 (1) बी0एन0एस0 अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
सूचना पर तत्काल घटना स्थल टीम रवाना किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रकरण की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। आरोपियों की पता साजी की गई जो आरोपी 1. श्रीराम निषाद पिता दयाराम निषाद उम्र 45 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 2. खिलावन निषाद पिता श्रीराम निषाद उम्र 23 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को टीम द्वारा पता साजी दौरान मिलने पर हिरासत में लिया गया।
आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताये कि मृतक दुर्गेश उर्फ गेंडा कोई काम नहीं करता। आपराधिक पृवत्ति का था जो आये दिन पैसे की मांग करते रहता था तथा जमानत के लिए जमीन की ऋण पुस्तिका की मांग करता था। जिससे परेशान होकर मृतक के गला में बिजली के तार लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दिये। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, मोहन साहू, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, सकील खान, क्रान्ति शर्मा, सुजीत पान, वेदराम बंदे एवं सचिन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।