ट्रैन में बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 294 यात्री, वसूला गया लाखों का जुर्माना
बिलासपुर । बिलासपुर- चांपा- भाटापारा सेक्शन व उसलापुर स्टेशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जांच टीम ने 294 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। इसके अलावा बिना अनुमति फेरी करते 5 वेंडरों को भी पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में यह जांच चली।
टीम में वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक व टीटीई स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान बिलासपुर-चांपा-भाटापारा स्टेशनों के मध्य विभिन्न ट्रेन में व बिलासपुर व उसलापुर स्टेशन में टिकट जांच की गई। टिकट चेकिंग के दौरान बिलासपुर स्टेशन में पांच अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। जिन पर 4090 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 378 मामलों से दो लाख 91 हजार 345 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 294 मामले से दो लाख 58 हजार 390 रुपये, अनियमित टिकट के 68 मामले से 31 हजार 355 रुपये तथा बिना बुक लगेज के 16 मामले से 1600 रुपये वसूल किया गया।