168 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी में CA गिरफ्तार

168 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी में CA गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को बंगलूरू पुलिस ने 168 करोड़ रुपये की फर्जी ई-बैंक गारंटी के जरिये 11 निजी कंपनियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बंगलूरू पुलिस ने बुधवार को बताया कि नोएडा निवासी आशीष रॉय उर्फ आशीष सक्सेना (45) को कुवैत से लौटने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया।

जांच के मुताबिक, आरोपी ने पेशेवर संबंधों का इस्तेमाल कर ई-बैंक गारंटी प्रमाणपत्र मुहैया करने के बहाने इन निजी कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट व वित्तीय सलाहकारों से संपर्क किया और कमीशन के रूप में पांच करोड़ रुपये लिए। पुलिस ने बताया, आरोपी आशीष सहयोगी की मदद से कुवैत से काम कर रहा था। 11 निजी कंपनियों में से नौ बंगलूरू से बाहर की हैं।

बंगलूरू पुलिस ने फरवरी में आशीष के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस के अनुसार, खुलासा तब हुआ, जब इन कंपनियों की ओर से जमा की गई ई-बैंक गारंटी फर्जी पाए जाने के बाद नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के एक अधिकारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।