उपद्रवियों के पोस्टर जारी, बनभूलपुरा हिंसा मास्टरमाइंड की संपत्ति कुर्क
हल्द्वानी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा को लेकर लगातार एक्शन मोड में है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा है कि ‘देवभूमि उत्तराखंड में अशांति फैलाने वालों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी।
इस बीच इस हिंसा के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कुर्की के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.
पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की गई. इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कार्यवाही की जा रही है.