हेलमेट में छिपाकर ले जा रहे थे 22 लाख का गांजा, तीन गिरफ्तार

ओडिशा के कोरापुट जिले से रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश लेकर जाना था 2 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा

हेलमेट में छिपाकर ले जा रहे थे 22 लाख का गांजा, तीन गिरफ्तार

रायपुर. रायपुर में पुलिस ने 22 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। इसे हेलमेट में छिपाकर ओडिशा से रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोलों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 गंज थाना पुलिस ने 3 शातिर गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है. तस्करों द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से कार्टन और पॉलिथिन की 5 लेयर के नीचे गांजा छिपाया गया था. पुलिस ने आरोपियों से 2 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जाती है. वहीं गांजा तस्करी में इस्तमाल एक कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. दरअसर नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि तेलघानी नाका चौक  की ओर से चारपहिया गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आ रहे हैं। उनके पास गांजे की बड़ी खेप है। पुलिस ने फाफाडीह चैक पर नाकेबंदी कर वाहन को रोका जिसमें 3 लोग सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान और भोजराम साहू बताया। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी की जब तलाशी ली तो पीछे कई बोरे लोड थे। आरोपियों ने इसके अंदर हेलमेट रखे होने की बात कही। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बोरी के अंदर कार्टन को खुलाया तो सच्चाई सामने आ गई. हेलमेट के बीच में पालिथिन में लपेट कर अंदर गांजा रखा हुआ था। उसे बड़ी चालाकी से गांजा तस्करों ने पैक किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कि तो पता चला कि, आरोपी गांजे को ओडिशा के कोरापुट जिले से लेकर आ रहे थे। उन्हें माल रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश लेकर जाना था। गंज पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा गांजा समेत सप्लाई में इस्तेमाल 6 लाख कीमत की गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने कुल 27 लाख का माल जब्त किया है।  इसके अलावा गांजा समेत सप्लाई में इस्तेमाल 6 लाख कीमत की गाड़ी को भी जब्त किया गया है।