पुरानी भिलाई पुलिस ने 140 लीटर डीजल के अवैध भंडार का किया भंडाफोड़, आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिससे एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। धारा 287 बीएनएस, 25 आर्म्स के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरसागेट के पास बजरंग पारा में एक कंडम ट्रक के डाले को ठेलानुमा बनाकर बड़ी मात्रा में डीजल बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के जमा किया गया है।
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और मौके पर केशर अली नाम के व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक अवैध धारदार चाकू मिला और ट्रक में भरा 140 लीटर डीजल भी बरामद हुआ। आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

यह वही डीजल था जो थोड़ी सी चिंगारी से भी आग पकड़ सकता था। पुलिस की सतर्कता से एक गंभीर दुर्घटना और जान माल के नुकसान को रोका गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
केशर अली पिता अब्दुल कलाम उम्र 43 साल पता इंदिारा नगर पास भिलाई 3
