राधिका नगर रोड पर आतंक फैलाने वाला 19 वर्षीय युवक तलवार सहित पकड़ा गया

भिलाई। राधिका नगर रोड के पास आर.के. मैदान के इलाके में एक युवक के तलवार लहराते हुए लोगों को डराने की सूचना मिली। सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसका नाम अमन मारकण्डे है, उम्र 19 साल, निवासी शारूत्री नगर छावनी।

तलाशी में उसके पास से धारदार तलवार बरामद हुई, जिसे मौके पर ही गवाहों के सामने जब्त कर लिया गया। अमन किसी तरह का लाइसेंस या अनुमति नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

