भिलाई, कुम्हारी और रायपुर में सक्रिय नाबालिग सहित 5 चैन स्नैचर गिरफ्तार, लाखों रुपए के जेवरात बरामद

भिलाई, कुम्हारी और रायपुर में सक्रिय नाबालिग सहित 5 चैन स्नैचर गिरफ्तार, लाखों रुपए के जेवरात बरामद

भिलाई। भिलाई और आसपास के इलाके में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की वारदातों का आखिरकार खुलासा हो गया है। भिलाई नगर पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग को पकड़ लिया है और करीब 6 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

पिछले कुछ हफ्तों में टाउनशीप, प्रियदर्शनीय परिसर, कुम्हारी और सेक्टर 1, 10 के इलाकों में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं की चैन छीनी जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाकेबंदी, मॉर्निंग पेट्रोलिंग और सिविल ड्रेस में निगरानी बढ़ाई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू रायपुर में रहने वाले तीन युवकों को पूछताछ के लिए उठाया गया। जांच में सामने आया कि ज्वाला बैरागी अपने साथी अब्दुल मुकीम, पुरुषोत्तम सिंह और एक नाबालिग के साथ रोज सुबह भिलाई पहुंचकर बाइक बदल बदल कर चैन स्नैचिंग करता था।

पूछताछ में पता चला कि यह गैंग भिलाई के अलावा कुम्हारी, सुपेला, फाफाडीह और गंज रायपुर में भी वारदात कर चुका है। पुलिस ने सोने की चैन खरीदने वाले सराफा कारोबारी राम कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामान में तीन चैन, दस लॉकेट, सोने की पत्ती और दो बाइक शामिल हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह पर भिलाई भट्ठी, भिलाई नगर, सुपेला और कुम्हारी थानों में कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष, 2 कैपिटल सिटी रायपुर

2. अब्दुल मुकीम उम्र 18 वर्ष, निवासी कैपिटल सिटी रायपुर

3. ज्वाला बैरागी उम्र 35 वर्ष निवासी बैरागी मोहल्ला, छावनी भिलाई

4. राम कृष्ण निवासी नंदिनी रोड भिलाई

5. एक नाबालिग बालक