महिला समूह से 15 लाख की धोखाधड़ी, पति-पत्नी और बेटी-दामाद गिरफ्तार

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने महिला समूह से छलपूर्वक ₹15 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पति-पत्नी, बेटी और दामाद की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो और आरोपियों को अब गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
पूरा मामला तब सामने आया जब 25 जुलाई 2025 को प्रार्थीया पूर्णिमा चौहान ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि आरोपियों — नेमा गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी — ने मिलकर महिला समूह की सदस्यों को अलग-अलग फाइनेंस बैंकों से लोन दिलवाया। आरोपियों ने बहलाफुसला कर, बीमारी और पारिवारिक खर्चों का झूठा हवाला देकर महिलाओं से रकम निकलवाई और यह कहकर भरोसा दिलाया कि वे खुद किस्तें भरेंगे।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी, रेश्ने आवास की महिलाओं से स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से लोन दिलवाकर उन्हें ठगने में लिप्त थे। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं को लालच देकर कुल ₹15 लाख नगद हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 853/2025 धारा 418(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी - (1) योगिता गोस्वामी पति भरत गोस्वामी उम्र 37 वर्ष पता रेशने आवास नेहरू नगर सुपेला जिला दुर्ग हाल बस्तर बुट हाउस के समने सुभाष वार्ड कांकेर,
(2) भरत गोस्वामी