झीट समाधान शिविर से संबंधित पंचायतों के विभिन्न विभागों द्वारा 5618 आवेदन निराकृत

सुशासन तिहार समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम

झीट समाधान शिविर से संबंधित पंचायतों के विभिन्न विभागों द्वारा 5618 आवेदन निराकृत

दुर्ग। जिले में सुशासन तिहार लोगों के मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण का सशक्त माध्यम बन गया हैं। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक विभागों को प्राप्त आवेदनों का विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणावत्तापूर्वक निराकरण कर समाधान शिविर के माध्यम से आवेदकों को अवगत कराया जा रहा हैं। साथ ही समाधान शिविर में शासकीय योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया हैं। आज जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम झीट में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत उफरा, झीट, रूही, जामगांव (एम), अमेरी, करंगा/गभरा, करसा, घुघवा (क), रवेली, राखी, लोहरसी, तर्रा, सावनी एवं चंगोरी इस तरह 14 पंचायतों से मांग/शिकायतों से संबंधित कुल 5673 आवेदन में से 5618 आवेदन विभागों द्वारा निराकृत किये गए हैं। अधिकारियों ने शिविर के माध्यम से निराकरण के संबंध में आवेदकों को अवगत कराया।

समाधान शिविर में 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक, 2 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, 4 हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन, 02 हितग्राहियों को लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस, 09 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, 06 बच्चों को सुपोषण किट, 45 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 02 मछुआ समितियों को जॉल एवं आईसबाक्स, 11 मनरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड से लाभान्वित किया गया। लाभान्वित हितग्राहियों में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में पुनउतीन, बैसाखू राम, झनी राम, लिलेश कौशिक ग्राम झीट एवं होरी लाल, महेन्द्र, नारायण, मदन लाल एवं दीपक कुमार ग्राम जामगांव (एम) शामिल है। राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में ग्राम गभरा के रविशंकर साहू और विष्णु प्रसाद शामिल है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्रक लाभान्वित हितग्राहियों में प्यारेलाल ग्राम सावनी, पुरानिक जांगडे़ और धरमदास ग्राम चंगोरी, समारू ठाकुर ग्राम अमेरी को शामिल है। परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस से लाभान्वित हितग्राहियों में चुम्मन एवं साहिल ग्राम सांकरा शामिल है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कृषकों में बाला राम, लीलाधर वर्मा, अर्जुन साहू, कन्हैया, तुलसी राम सिन्हा, हेमलाल टंडन, तिरिथ सिन्हा, मनोहर बंजारे और मोहन लाल सार्वे शामिल है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 06 बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की गई। इन बच्चों में ग्राम झीट के तनवी सिन्हा, हर्ष कुमार पटेल, तृशा सिंगौर, प्रॉची साहू, पूरब साहू एवं नयन पटेल शामिल है।

मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम कुरूद के मत्स्य कृषक मनीष कुमार को जॉल एवं आईसबाक्स तथा ग्राम झीट के आदिवासी मछुआ सहकारी समिति के धनंजय ठाकुर को जॉल एवं आईसबाक्स देकर लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 मनरेगा श्रमिकों को रोजगार जॉब कार्ड प्रदान किया गया। जिसमें ग्राम उफरा के केकती बाई साहू, नर्मदा बाई, यामिनी ठाकुर, किशोर साहू, राम्हीन साहू एवं बीना साहू और ग्राम झीट के हितेश्वरी, देवला साहू, कीर्ति साहू, दामिनी साहू और मनीषा शामिल है। इसी प्रकार खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों के 47 हितग्राहियों को राशन कार्ड से लाभान्वित किया गया। 

शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने करकमलों से हितग्राहियों को सामग्री प्रदान किये। समाधान शिविर में जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, सरपंच श्री उपेन्द्र राजू साहू, जनपद एवं पंचायत प्रतिनिधिगण तथा एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव सहित समस्त विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।