दो मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

दो मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 2 वाहन चोरों से 4 बाइक बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 10.04.2025 को प्रार्थी रामकुमार सोनकर केलाबाड़ी दुर्ग थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर जिला न्यायालय के सामने से उसकी मेहरून रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक-सीजी 07/एएस-8120 को अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी कर लिया गया है । इस रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अप.क्र.-158/2025, थारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

दिनांक 29.04.2025 को प्रार्थी तपन यादव राजीव नगर दुर्ग व्दारा थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28.04.2025 को दोपहर को उसके लाल काला रंग की सिडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07/एलएल-8574 को अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.- 185/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

लगातार वाहन चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों की पतासाजी एवं मशरूका बरामदगी हेतु टीम गठित कर लगाया गया। सूचना प्राप्त हुई कि जेल तिराहा में रहने वाला व्यक्ति राजीव साहू जो पूर्व में भी वाहन चोरी किया था, जो डाटा सेण्टर एवं अन्य स्थल से वाहन चोरी किया है। इस सूचना पर राजीव साहू को पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर उक्त वाहन चोरी कर नसीब कुरैशी को बेचाना बताया, जिस पर नसीब कुरैशी से दोनों वाहन जब्त किया गया। आरोपियों को प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1-राजीव साहू, 35 वर्ष, वार्ड क्रमांक-46, जेल चौक के पास पद्मनाभपुर

2-नसीब कुरैशी, 39 वर्ष, ग्राम सर्राकांपा, गण्डई