बुआ की हत्या कर नाबालिग भतीजे ने रेत से ढंक दिया था शव, तीन नाबालिग समेत चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुआ की हत्या कर नाबालिग भतीजे ने रेत से ढंक दिया था शव, तीन नाबालिग समेत चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर।  बुआ की डांट से तंग आकर नाबालिग भतीजे ने फावड़ा से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं गले से सोने की माला निकालकर दोस्तों के साथ भाग निकला। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरी की है। वारदात के बाद नाबालिग ने शव कोठी में डालकर रेत से ढंक दिया। दो दिन बाद घर से तेज गंध आने पर हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पौसरी निवासी मृतका के भाई बलदाऊ यादव ने 9 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन जामफूल यादव बिना बताए कहीं चली गई है।  पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। 11 फरवरी को जामफूल के घर से तेज गंध आने लगी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर के भीतर कोठी में शव रेत के नीचे दबा मिला। फोरेंसिक टीम के साथ शव बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान जामफूल यादव के रूप में हुई। सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतका का नाबालिग भतीजा घटना के दिन से गायब है। टीम ने उसे पकड़ा। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करना कबूल लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि बुआ छोटी-छोटी बातों पर डांटती थी। इससे वह नाराज था। पारिवारिक और सामाजिक नियंत्रण के अभाव में नशे का आदी हो गया था।

नशे के लिए पैसों की जरूरत थी। बुआ की डांट से तंग आकर फावड़ा से सिर पर वार कर हत्या कर दी। गले से सोने की तीन पत्ती वाली माला निकालकर देवकुमार रात्रे को 8 हजार रुपए में बेचा। 5 हजार रुपए में गिरवी रखा मोबाइल और कर्जा चुकाया। देवकुमार की बाइक मंगाकर भाग निकला। 3 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए। हत्या के बाद नाबालिग ने दो साथियों के साथ मिलकर सबूत छिपाने के लिए घर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने तीनों नाबालिगों समेत सोने की माला खरीदने वाले देवकुमार रात्रे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बाइक और सोने की माला बरामद हुई। नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड और देवकुमार को जिला कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।