अवैधानिक सफाई टेंडर को रद्द करने की मांग, निर्दलीय पार्षदों ने किया नगर निगम भिलाई का घेराव
भिलाई। विभिन्न मांगों तथा नियम विरूद्ध प्रक्रियाओं से सफाई टेंडर का प्रस्ताव पास कराने को लेकर निर्दलीय पार्षदों और वार्डवासियों ने आज गुरुवार को नगर निगम भिलाई का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्हाेंने कई गंभीर आरोप भी लगाए। पार्षदों ने अवैधानिक ढंग से सफाई टेंडर पास किए गए सामान्य सभा दिनांक 21 नवंबर 2024 को अमान्य कर शून्य घोषित करने की मांग की है। साथ ही फर्जी तरीके से दिए गए सफाई टेंडर को निरस्त करने की मांग की है।
निर्दलीय पार्षदाें का कहना था कि जोन ऑफिस और नगर निगम के मुख्य कार्यालय में कई बार आदेवन देने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। इसलिए वे आज वार्डवासियों के साथ निगम प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने वार्डवासियों के साथ नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान मॉडल टाउन वार्ड 3 के पार्षद हिरओम तिवारी, राजीव नगर वार्ड 9 के पार्षद रानू साहू, कुरूद बस्ती वार्ड 22 के पार्षद अनिता साहू, प्रियदर्शनीय परिसर वार्ड 6 के पार्षद रविशंकर कुर्रे, खुर्सीपार वार्ड 51 के पार्षद मीरा बंजारे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में निर्दलीय पार्षदों ने बताया कि दिनांक 21/11/2024 को निलाई शहर की सफाई वावस्था हेतु सफाई टैंकर 2024-25 के लिए विशेष सम्मेलन आहूत की गयी थी। विपक्ष और कुछ सत्ता पक्ष के पार्षद पिछले सत्र में आर्थिक अनियमितता कहने वाले अर्बन इंवायरों कंपनी को फिर से ठेका प्रदान करने पर लगाए गए प्रस्ताव पर तर्कसंगत विरोध दर्ज कर रहे थे। किन्तु टेंडर हेतु प्रस्ताव बना मतदान प्रिक्रया अपनाए विधि विरुद्ध तरीकों से सभापति नगर पालिक निगम द्वारा बहुमत से पास घोषित कर दिया गया। उपरोकर सम्मेलन में चर्चा के दौरान ही सभापति द्वारा बिना पूर्व सूचना के अकस्मात ही सचिव से राष्ट्रगाम कर बाचन करा दिया गया। राष्ट्रगान के सम्मान को सर्वोपरि मानते हुए अधिकांश पार्षदों ने चर्चा अधूरी छोड़ कर राष्ट्रगान का वाचन किया। तत्पश्चात् सुनियोजित ढंग से सभा समाप्त कर दी गयी। इस तरह शहर के हित में हो रही एक सार्थक चर्चा को राष्ट्रगान का सहारा लेकर बंद कराया गया। सूचना के अधिकार में प्राप्त वीडियो जिसका रिकार्डिंग जिला प्रशासन द्वारा कराई जाती है उसमें उपरोक्त सभी तथ्य परिलक्षित होते हैं। उपरोक्त सम्मेलन में 8 प्रस्ताव लाये गये थे। प्रत्येक प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त अगले प्रस्ताव कर वाचन किया जाता है किन्तु 8 प्रस्तावों का एक साथ वाचन किया गया जो कि विधि के विरुद्ध है।
सम्मेलन से पूर्व टेंडर की प्रक्रिया होती है। 2024-25 की सफाई हेतु टेंडर प्रक्रिया में भी अपने पसंदीदा ठेकेदार अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को ही ठेका प्रदान करने के उद्देश्य से टेंडर में भाग लेने भाले एक अन्य प्रतिभागी को इसलिए टेंडर हेतु अपात्र घोषित कर दिया गया क्योंकि उसे किसी अन्य नगर निगम से नोटिस प्राप्त था। इस बात को प्रतिभागी ने शपथ पत्र में उल्लेख नहीं किया था, जबकि ठीक इसी तरह अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ भी इसी नगर निगम मिलाई में सभापति भिलाई नगर निगम द्वारा ही पिछले सत्र 2023-24 के सफाई कार्य हेतु गठित जाँच समिति ने आर्थिक अनियमितता की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस बात का उल्लेख अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने भी अपने शपथ पत्र में नहीं किया था। फिर भी उसे टेंडर हेतु पात्र माना गया जबकि टेंडर कमेटी के अधिकारी और महापौर एवं एम.आई.सी. सदस्य भी ठेकेदार के खिलाफ हुए जांच की बात जानते थे। क्योंकि नगर निगम की सम्मेलन में ही पार्षदों की मांग पर स्वयं समापति के आदेश में आयुक्त ने अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ सर्वदलीय पार्षदों की जाँच समिति बनायी थी। इस टेंडर प्रक्रिया में अन्य प्रतिभागियों को कोई भी सूचना नहीं दी गयी कि आप किस कारण से अपात्र हुए या आपकी निविदा किस कारण से नहीं खोली जा रही है और सिंगल निविदा से टेंडर पास कर दिया गया। विगत सत्र 2023-24 में इसी इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने करोड़ों रूपये की आर्थिक अनियमितता इसी निलाई नगर निगम में किया था। इसकी जांच एवं खुलासा सभापति के आदेश से गठित पार्षदों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया था। 2023-24 में इसी अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को 37 करोड़ में ठेका दिया गया था जबकि इस सत्र 2024-25 में ठेके की राशि बढ़ाकर 50 करोड़ कर दिया गया। एक वर्ष में ठेके की राशि में 13 करोड़ की वृद्धि होना भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है।
उपरोक्त सम्मेलन में अनुपस्थित पार्षद श्रीमती शारदा राय के स्थान पर उनके पुत्र जो कि सभापति की अनुमति से सम्मेलन देखने आये थे ने अपनी माता का फर्जी हस्ताक्षर पार्षदों द्वारा हस्ताक्षर किये जाने वाले शासकीय अभिलेख में किया जो कि जिला प्रशासन द्वारा कराये गये वीडियो रिकार्डिंग में परिलक्षित है। इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके पूर्व भी विगत वर्षों के सम्मेलनों में क्रमश: विशेष सम्मेलन दिनांक 20 फरवरी 2023 एवं बजट सम्मेलन दिनांक 31 मार्च 2023 को पार्षद श्रीमती अंजू सिन्हा के स्थान पर किसी अन्य द्वारा हस्ताक्षर किया गया है। इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
निर्दलीय पार्षदों की मांगे
- वार्ड क्रमांक 1- जुनवानी और समारिया भाठा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लए तहसीलदार से आबादी भूमि का निर्धारण कराये जाने की आवश्यकता है।
- वार्ड क्रमांक 3- 27 लाख की लागत से बना सामुदायिक भवन लोकार्पण से पहले जर्जर हो गया है, उसका संधारण कराया जाये। विनोबा नगर जैतखाम के पीछे गली जिसमें पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण रूका पानी अतयंत बदूबदार और मलीन हो गया है। यहां नाली का नर्माण कराया जाये।
- वार्ड क्रमांक 6- संजय नगर तालाब के उन्नयन की शेष बचे 16 लाख रुपए से तालाब एवं तालाब पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं नर्माण, तालाब के जलकुंभी सफाई और हाईमास्ट लाईट को चालू करवाया जाये।
- वार्ड क्रमांक 9- एकता द्वार मजार के पास गाली एवं निजामी चौक, सिन्हा पान ठेला के पास के पुल का संधारण।
- वार्ड क्रमांक 22- सड़क, नाली जैसी मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण।
- वार्ड क्रमांक 51- दुर्गा धर्म कांटा के सामने एवं शिव मंदिर के सामने पुल का संधारण, तेलहा नाला एरिया, राहुल गैरेज के पीदे सार्वजनिक पानी के पाइप लाइन जो 20 सालों से जयादा दबे होने के कारण सड़क चुके हैं को बदलकर सुचारू रूप से संबंधित क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाये। वहीं संबंधित वार्डों में निर्धारित रूट चार्ट (अनुबंध के अनुरूप) मुख्य मार्गों में स्वीपिंग मशीन से सफाई नहीं कराई जाती, उसे प्रारंभ कराने तथा संबंधित जोन एवं वार्डों के सफाई जोनल एवं सुपर वाईजर अनुबंध के अनुरूप सेनेटरी स्पेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग का कोई सदस्य पात्रता नहीं रखते। पात्र एवं कुशल जोन एवं सुपरवाईजरों को नियुक्त करने की मांग की गई।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES