तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, देखें VIDEO
तिरुपति। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। शव की पहचान कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार गेट खोलने पर तुरंत ही सभी लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।