क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं मेसी, फीफा लगा सकता है बैन

क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं मेसी, फीफा लगा सकता है बैन

दोहा (एजेंसी)। फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच से पहले अर्जेंटीना की टीम मुश्किल में फंसती दिख रही है। टीम के कप्तान लियोनल मेसी सहित कई अहम खिलाड़ियों पर फीफा कारर्वाई कर सकता है और ये खिलाड़ी क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं। क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना के खिलाड़ी नीदरलैंड के खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। इस मैच में रेफरी ने कुल 17 कार्ड दिखाए थे। इस दौरान अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने मैच रेफरी से भी बहस की थी और अब फीफा ने इस मामले में अपनी कारर्वाई शुरू कर दी है। सेमीफाइनल मैच से पहले फीफा अपना फैसला सुना सकता है और अगर मेसी पर कुछ मैच का बैन लगाया जाता है तो वह क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के खिलाड़ी कई बार आपस में भिड़ गए थे। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच बहस होती रही और स्पेन के रेफरी एंटोनियो मिगुएल लाहोज ने कुल 17 कार्ड दिए। इस बीच उन्होंने नीदरलैंड के खिलाड़ी डेनजल डमफ्राइज को रेड कार्ड भी दे दिया था। विश्व कप के किसी मैच में यह किसी रेफरी द्वारा दिखाए गए कार्ड की सबसे बड़ी संख्या थी। 

मैच के दौरान लियोनल मेसी ने गोल करने के बाद नीदरलैंड के कोच के सामने जाकर जश्न मनाया था। वहीं, मैच के बाद उन्होंने और अर्जेंटीना के गोलकीपर माटिर्नेज ने मैच रेफरी की आलोचना भी की थी। अब फीफा ने इस मामले में कारर्वाई शुरू कर दी है।  फीफा ने अपने बयान में कहा "फीफा अनुशासनात्मक समिति ने नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच फीफा विश्व कप के दौरान फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 (खिलाड़ियों और अधिकारियों के कदाचार) और 16 (मैचों में आदेश और सुरक्षा) के संभावित उल्लंघनों के कारण अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ कायर्वाही शुरू कर दी है। यह मैच नौ दिसंबर को हुआ था। फीफा के बयान में कहा गया "इसके अलावा, फीफा अनुशासनात्मक समिति ने उसी मैच के संबंध में फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 के संभावित उल्लंघनों के कारण डच फुटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ कायर्वाही शुरू कर दी है।