व्यापारी से 31 डिजाइनर और बटनदार चाकू बरामद, गिरफ्तार
बदमाश और नशेड़ी युवकों को बेचता था
बिलासपुर। पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से चाकू मंगाकर बदमाशों को बेचने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 31 डिजाइनर चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपी गिफ्ट दुकान की आड़ में चाकू बेचने का अवैध कारोबार कर रहा था। लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। कुछ महीनों से शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए SSP पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को चाकू बेचने वालों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) भी इनकी तलाश में थी। टीम ने ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार वाधवानी (35) फ्लिपकार्ट से लगातार चाकू मंगा रहा था। पुलिस ने प्रदीप वाधवानी की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वह विनोबा नगर में स्टाइल बेल्ट और गिफ्ट कार्नर के नाम से दुकान चलाता है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन चाकू मंगाकर शहर के बदमाश और नशेड़ी युवकों को बेचता था। वह 700 से 1000 रुपए में युवकों को डिजाइनर व बटनदार चाकू उपलब्ध कराता था। पुलिस ने उसके पास से 31 डिजाइनर और बटनदार चाकू भी बरामद किया है।