शराब माफिया के खिलाफ मंत्री ने किया जंग का ऐलान, खुद बाइक पर बैठ छापा मार रहे झारखंड के मंत्री
हजारीबाग (एजेंसी)। झारखंड सरकार में आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो ने इन दिनों नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।
मंत्री ने खुद ही बाइक पर बैठ शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी करते हुए दिखते हैं। उन्होंने कहा है कि इस अभियान को रुकने नहीं दिया जाएगा और अधिकारियों की ओर से नक्सलप्रभावित इलाका होने को लेकर दी गई चेतावनी के बावजूद वह खुद कमान संभाले रहेंगे। बिहार से सटे हजारीबाग में नकली शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और अब मंत्री ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर छापेमारी की तस्वीरें साझा करते हुए इस कार्रवाई के बारे में बताया है। मंत्री ने शराब नष्ट किए जाने के वीडियो के साथ लिखा, ''यह अभियान अब रुकने नहीं जा रहा। बिहार राज्य की सीमाओं से सटे हुए चौपारण प्रखंड के इन गांव में अब यह नकली शराब के अवैध धंधे को नहीं चलने दूंगा।'' मंत्री ने कहा कि वह विधानसभा में झूठ नहीं बोल सकते हैं और इसलिए नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद वह अपनी मौजूदगी में शराब माफिया पर छापामारी करवा रहे हैं।