रेलवे ई-टिकट की दलाली करने वाला गिरफ्तार
रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के द्वारा अवैध रूप से रेलवे ई टिकट की दलाली करने वाले 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वही आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। यात्रीगण ध्यान दें! वैध रूप से टिकट बुक न कराने की चेतावनी रेलवे की ओर से अक्सर दी जाती रही है. टिकट बुकिंग के नाम पर एजेंट अवैध तरीके से लोगों से टिकट का मनमाना दाम वसूलते हैं. पश्चिम रेलवे ने हाल ही में अवैध तरीके से टिकट बुक करने वाले एजेंटों पर शिकंजा कसने का काम किया है. टिकट बुक करने वाले दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम रेलवे के सुरक्षा बल द्वारा छह मंडलों में नियमित रूप से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.