सदन में गूंजा भिलाई इस्पात संयंत्र में मौत का मुद्दा
कांग्रेस एमएलए के सवाल पर बोले मंत्री डहरिया- 15 ठेका श्रमिकों की डेथ और 4 को अनुकंपा नियुक्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र हंगामे के बीच जारी है। सदन की आने वाली बैठकों में भी हंगामे के आसार हैं। इसी बीच विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई इस्पात संयंत्र में श्रमिकों की मौत का मामला सदन में उठाया।
दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटनाओं में ठेका श्रमिकों की मौत का मामला कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने उठाया। इस दौरान पूछा कि प्लांट में कितने कार्यरत ठेका श्रमिकों की मौत हुई? सुरक्षा मानकों का आधार क्या है?
श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि वर्ष 2019 से जून 2022 तक भिलाई स्टील प्लांट में कुल 15 श्रमिकों की मौत हुई है। चार श्रमिकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। केंद्र सरकार की इकाई है। ये इकाई केंद्र के नियमों से चलती है। प्लांट प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। वहीं स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सिर्फ चर्चा तक सीमित मत रहिए। बीएसपी प्रबंधन को कड़े निर्देश दीजिए। कड़ाई से पेश आइए। लगता है कि राज्य के श्रम विभाग को बीएसपी गम्भीरता से नहीं ले रही है।