चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों से 17 लाख कैश बरामद
वाराणसी: यूपी में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से एक बार फिर बड़ी संख्या में कैश पकड़ा गया है. जहां दो मुस्लिम कारोबारियों के पास से 17 लाख रुपये कैश जब्त किए गए हैं. रुपयों का साक्ष्य न देने पर जीआरपी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जीआरपी के सूचना देने के बाद एटीएस और आईटी विभाग भी जांच कर रहे हैं.
सावन के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ लगातार स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार दोपहर चेकिंग अभियान चल रहा था कि उसी दरम्यान प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर मुरादाबाद जाने के लिए खड़े दो यात्रियों के पास से उनके बैग में बड़ी संख्या में कैश सामने आया. कैश की गिनती जब की गई तब 17 लाख से ज्यादा रुपये बरामद हुए. गिनती के साथ ही जीआरपी ने उनसे पूछताछ शुरू की, लेकिन जब वे कोई सबूत नहीं दे पाए तब जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले को लेकर जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों यात्रियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम मेराज आलम और मोहम्मद शोएब बताया. अपने आपको मुरादाबाद का पीतल कारोबारी बताया और कहा कि वे वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र की दुकानों पर बेचे गए पीतल के बर्तनों का बकाया रुपये लेने आए थे. ये वही रुपये हैं. लेकिन इस बात का साक्ष्य न देने पर जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार किया और साथ ही आईटी विभाग और एटीएस को जांच के लिए सूचना दी. सूचना पर पहुंचीं आईटी और एटीएस दोनों कारीबरियो ने पूछताछ कर रही है.