पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बर हाईवा से टकराई, 2 की मौत, 12 घायल

पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बर हाईवा से टकराई, 2 की मौत, 12 घायल

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंच  रहे है। रायपुर में उनके द्वारा विशाल जनसमूह को संबोधित किया जाएगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने शामिल होने अंबिकापुर के विश्रामपुर से भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस आज तड़के 5 बजे बेलतारा बिलासपुर के पास सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई । घटनास्थल पर 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि घायल 12 को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस में 45 कार्यकर्ता सवार थे। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के विश्रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस रायपुर आ रही थी। कोरबा बिलासपुर रोड पर बेलतरा के पास बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 5:00 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं की बस कोरबा जिला की सीमा पार कर बिलासपुर जिले के बेलतरा के पास पहुंची थी, तभी सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी इसके बाद रतनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया बस में कुल 47 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे।दुर्घटना का कारण बस ड्राइवर को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। इस हादसे में बस का केबिन एवं बस के दरवाजे व पहली पंक्ति के सीट तक का हिस्सा कुचल गया। हादसे में बस में सवार जयनगर क्षेत्र के ग्राम जमदेई निवासी सज्जन पिता सोहन (30) एवं रूपदेव पिता सोनसाय (55) की मौत हो गई। वहीं दर्जनभर अन्य सवार घायल हो गए। अन्य सवारों को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना पर घायलों को 108 व 112 की टीम की मदद से पुलिस ने अपोलो एवं सिम्स बिलासपुर अस्पतालों में पहुंचाया। घायलों में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता व ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच विशंभर यादव सहित एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता की हालत गंभीर है। तीनों को बिलासपुर अपोलो में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे अभी यह दु:खद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्राथर्ना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

  मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को 4-4 लाख देने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजन को 4-4 रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अंबिकापुर से रायपुर ले जा रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दु:खद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।