झाड़ी में नर्सिंग छात्र की मिली लाश, दो दोस्तों से पूछताछ जारी
बिलासपुर। तुरकाडीह पुल के पास मिली एक नर्सिंग छात्र की लाश के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कोनी थाने के तुरकाडीह पुल के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मंगलवार की सुबह देखी गई थी। उसकी पहचान निपनिया के अमित सूर्यवंशी (20 वर्ष) के रूप में हुई। वह गतौरी में अपने मामा काशीराम के घर रह कर कोनी स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान थे और गले में गमछा लिपटा हुआ था। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मान कर जांच शुरू की। उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक रात पहले गतौरी के ढाबे में मृतक और दो युवक शराब पीते हुए दिखे। इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों ही मृतक के दोस्त हैं। पूछताछ के दौरान वे हत्या की बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।