चीनी ऐप पर ऑनलाइन इन्वेस्ट का झांसा देने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने सेमिनार के दौरान मारा छापा
बिलासपुर। बिलासपुर में बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देकर बरगलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, दोनों आरोपी चीनी ऐप में ऑनलाइन पैसे इंस्वेस्ट करने का झांसा देने के लिए एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया था। तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल को जानकारी मिली कि पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल एमराल्ड में एक सेमिनार चल रहा है। इसमें शहर के साथ ही आसपास के गांव से करीब 50 लोगों को बुलाया गया है। आयोजक अपने आप को ऑनलाइन इन्वेस्टर बताकर लोगों को चीनी ऐप 10 बिलियन में इन्वेस्ट करने के लिए बरगला रहे थे और दो गुना पैसे मिलने का झांसा दे रहे थे। खबर मिलते ही उन्होंने पुलिस की टीम के साथ होटल में दबिश दी। होटल पहुंचकर पुलिस ने पहले जानकारी ली, तब पता चला कि दो लोग चीन के एक ऑनलाइन ऐप में रुपए लगाने के लिए ट्रेनिंग दे रहे थे। इसके एवज में भी ये लोग एंट्री के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। इस दौरान सेमिनार में आए लोगों को चैनल बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर ज्यादा कमाई होने का दावा भी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहने की समझाइश दी। साथ ही बताया कि ऐसे लोग ही इन्वेंस्टर बनकर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने जांजगीर निवासी सेमिनार के आयोजक दिलीप वर्मा और सकरी के संतोष सोनवानी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।