कुम्हारी के एक घर में लगी भीषण आग, जेवरात-नगदी सहित घरेलू सामान जलकर खाक
बड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
आग लगने पर 112 डायल या कार्यालय नंबर 07882320120 में करें काल
भिलाई। थाना कुम्हारी ग्राम सांकरा स्थित सालिकराम यादव के घर में मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिगे्रट की टीम मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में लगी आग से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित कई घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुम्हारी के ग्राम साकरा में सालिक राम यादव के घर में आग लगने की सूचना रात्रि 1:20 पर प्राप्त हुई थी। तत्काल फायर कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया भीषण आगजनी के कारण आग की लपटें चारों ओर से उठ रही थी। आपदा प्रबंधन की टीम करीबन 4 घंटे तक लगातार किए गए प्रयास के बाद आग को काबू किया गया। जिससे सालिक राम यादव एवं परिवार को भारी नुक़सान बताया जा रहा है। घर में रखें चाँदी के सोने के जेवरात एवं नगदी रुपए जलकर राख हो गए क़रीबन 5 लाख का नुक़सान बताया जा रहा है। अग्निशमन कर्मियों ने क़रीब चार घंटे की मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया। इस भीषण आग को काबू करने में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह अग्निशमन कर्मी महेंद्र चंदेल, अवतार सिंह ,नागेश मार्कंडेय, पराग भोसले, राजू लाल, डीवहार का सराहनीय योगदान रहा । अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की घटना के लिए तुरंत 112 डायल करने एवं कार्यालय नंबर 07882320120 अपील आम नागरिकों से की है।