किताब और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से आनलाइन ठगी
पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
सीहोर(एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। कुछ लोगों द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर आॅनलाइन पैसे वसूले जा रहे थे। शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने कारर्वाई करते हुए राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी सामने आई है। आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचकपंडित प्रदीप मिश्रा की किताबे और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से आरोपियों ने 500-500 रुपये मंगवा लिए। जब किताबें रुद्राक्ष श्रद्धालुओं के पास नहीं पहुंची तो समिति से शिकायत की गई।
बताया गया है की आरोपियों द्वारा सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर लंबे समय से ठगी की जा रही थी। शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी श्रद्धालुओं के साथ लंबे समय से ठगी कर रहे थे।