जुए की फड़ में दुर्ग पुलिस की रेट, 20 हजार के साथ 5 गिरफ्तार

जुए की फड़ में दुर्ग पुलिस की रेट, 20 हजार के साथ 5 गिरफ्तार

दुर्ग। चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव अंतर्गत जुए की फड़ में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने जुआरी से करीब 20 हजार रुपए नगद और ताश पत्ती बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमनलाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध जुआ एवं सट्टा खेलने वालो पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी कम में दिनांक 10.01.23 को मुखबिर सूचना मिला था कि ग्राम भटगांव नदी रोड नदी किनारे कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसो का हार जीत लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर श्री बैंकर वैभव रमनलाल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं निखिल राखेचा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस एवं थाना सुपेला स्टाफ एवं दुर्ग सीविल स्कॉट के संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जुआ रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. संतोष यादव पिता स्व. भूलन यादव उम्र 47 वर्ष साकिन कृष्णा नगर स्लाटर हाउस के पास सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग, 2. पवन कुमार पिता स्व. मैनेजर शाह उम्र 38 वर्ष साकिन इंदिरा नगर शीतला मंदिर शनि मंदिर के बाजु सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग, 3. सुनील कुमार साहू पिता दीनानाथ साहू उम्र 42 वर्ष साकिन कोसानाला समर्थ आटो के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग, 4. अबदुल फहीम पिता मो. सलीम उम्र 40 वर्ष साकिन लक्ष्मी नगर हनुमान मंदिर के पास मस्जिद वाले लाईन थाना सुपेला जिला दुर्ग, 5. तारकेश्वर चौहान पिता हीरालाल चौहान उम्र 40 वर्ष साकिन इंदिरा नगर सुपेला नर्सिग होम के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग बताये उन लोगो के फड एवं पास 20,655 / रु नगदी एवं 52 पत्ती तथ जप्त किया गया आरोपियों का गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियो के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी जेवरा सिरसा प्रभारी मुकेश कुमार सोरी, सउनि धर्मेन्द्र देवांगन प्र.आर. 151 लक्ष्मीनारायण जोशी, प्र.आर. 1116 बद्री सिंह भूवाल थाना सुपेला के सउनि राजेश सिंह, आर. नियाज खान, विवेक सिंह, विशाल सिंह, कपिल चौधरी, सुरेन्द्र पटेल दुर्ग सी. एस.पी. स्कॉट आर. जावेद खान, गौर सिंह राजपूत, किशोर सोनी, कमलेश यादव, थॉम्सन पिटर, प्रशांत पटनाकर, भरथरी निषाद, नसीर बक्श की सराहनीय भूमिका रही।