दो करोड़ नकदी के साथ 8 हवाला कारोबारी गिरफ्तार
नोएडा (एजेंसी)। सेक्टर 55 में डील करने के लिए आए आठ हवाला कारोबारियों को कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से करीब 2 करोड़ रुपए की बरामदगी की गई है। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम मशीन से नोटों की गिनती कर रही है और आयकर विभाग व पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस की टीम को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर 55 में कुछ लोग हवाला कारोबार के नाम पर एक डील करने आ रहे हैं और इनके पास काफी मात्रा में नकदी है। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने सेक्टर 55 से 8 हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान अहमदाबाद निवासी जयंतीभाई, उस्मानपुर दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, मदनगीर निवासी विनय कुमार, पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना निवासी अभिजीत हाजरा, सेक्टर 56 निवासी रोहित जैन, पुरानी दिल्ली निवासी विपुल, मुंबई निवासी मीनेश शाह और इंदौर निवासी अनुज के रूप में हुई है। उनके पास से तीन कारें बरामद की गई हैं जिनसे भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। बताया जाता है कि इन आरोपियों के पास से करीब दो करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। अप्पर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रविशंकर छवि ने बताया कि कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद कैश को लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और आयकर विभाग की टीम बरामद कैश की जांच कर रही है।