रेडमी के फोन में धमाके से महिला की मौत, कंपनी कर रही मामले की जांच

रेडमी के फोन में धमाके से महिला की मौत, कंपनी कर रही मामले की जांच

नई दिल्ली (एजेंसी)। स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। फोन में ब्लास्ट होने या आग लगने के बाद आमतौर पर किसी के घायल होने की खबर मिलती है लेकिन इस बार एक स्मार्टफोन में हुए धमाके से एक महिला की मौत हो गई है। फोन में आग लगने से किसी की मौत का यह पहला मामला है। रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लास्ट रेडमी 6 ए में हुआ है। इसकी जानकारी टेक यूट्यूबर एमडी टाल्क वायटी ने ट्वीट करके दी है।
दावे के मुताबिक उनकी आंटी रात में तकिया के नीचे अपने रेडमी   6 ए को लेकर सोई हुई थीं। आधी रात को अचानक से फोन में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें आंटी की मौत हो गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बेड पर खून-ही-खून बिखरा है।
इस रिपोर्ट पर श्याओमी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और इस दु:ख की घड़ी में वह पीड़ित के परिवार के साथ है। शाओमी ने यह भी कहा है कि वह पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी। यूट्यूबर ने फटे हुए फोन की फोटो के साथ शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन को भी टैग किया था, हालांकि इस मामले में कोई पुलिस शिकायत हुई है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन फटने का यह भारत में पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सारे फोन में आग लगने की घटना सामने आई है। इस साल की शुरुआत में वनप्लस नॉर्ड सीरीज के कई फोन में आग लगी थी जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था, हालांकि पिछले कुछ महीनों से वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन में इस तरह की घटना देखने को नहीं मिली है।
इस पूरे मामले पर श्याओमी ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा है कि वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर है, क्योंकि ग्राहकों की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है। शुरुआत में यह बैटरी डैमेजका  मामला लग रहा है लेकिन कंपनी की ओर से अभी इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।