सांभर हिरण का शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 10 फरार

सांभर हिरण का शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 10 फरार

गरियाबंद। गरियाबंद में सांभर हिरण के अवैध शिकार के आरोप में एक आरोपी पकड़ा गया है. जबकि 10 आरोपी फरार है. यह पूरा मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व का है. यहां कथित तौर पर सांभर हिरण के शिकार के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी गरियाबंद वन विभाग के अधिकारी ने दी है. शनिवार को यह कार्रवाई हुई है.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण जुक्तिराम और रतिराम द्वारा सांभर हिरण के अवैध शिकार के मामले में वन विभाग की एक टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कार्लाझर गांव में छापा मारा था. यहां से 3 किलो 15 ग्राम सांभर हिरण का मास जब्त किया गया.  यहां से पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है. जिसमें तीन तीर, एक धनुष और शिकार में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य चीजें शामिल हैं. वन विभाग ने कोडाराम नाम के एक शख्स की पहचान की. इस शख्स की पहचान एक महिला के जरिए की गई. वह इस शिकार में शामिल था. पुलिस ने शुक्रवार को उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसकी शनिवार को गिरफ्तारी हुई।

www.azadhindtimes.com